मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री ने सभी को दिया पूर्ण सहयोग का भरोसा
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों की बैठक में सभी राज्यों की स्थिति की समीक्षा और राय लेने के बाद इस बात पर चर्चा हुई कि-
1- 3 जोन के लिए अलग अलग योजना बनाई जाए, हर ज़ोन को स्थिति अनुसार सहूलियत (ग्रीन,रेड,ऑरेंज )
2- करीब दस राज्य लॉक डाउन के एक्सटेंशन का समर्थन करते हैं, ट्रेन,बस किसी परिवहन की मंजूरी न हो
3- ग्रीन ज़ोन में आर्थिक गतिविधियों को मंजूरी दी जाए
4- लगभग सभी राज्यों को वेन्टीलेटर्स के लिए केंद्र से और सहयोग चाहिए
लगभग सभी राज्य इस बात पर सहमत हैं कि इन सबके बाद जिन राज्यों में केसेज कम हैं या कोरोना मुक्त प्रदेश हैं,वहां कुछ सहूलियत देनी चाहिए
-बिहार ने टेस्टिंग किट और PPE की मांग की
-अन्य राज्यों ने स्टेट फंड को लेकर केंद्र से मदद की अपील की, पीएम ने सभी को सहयोग भरोसा दिया
आज कुल 9 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में हिस्सा लिया जिसमे से 4 ने लॉकडाउन बढाने का पूरा समर्थन किया |