नाबालिग बालिका को बहकाकर भगा ले जाने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार , अपह्रता बरामद 


लालगंज / रायबरेली : गुरबक्शगंज थाने में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या - 15/2020 धारा - 363 , 366 भादवि,व 7/8 पाक्सों अधिनियम (वाद विवेचना धारा - 376 भादवि , व 3/4 पाक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गयी ) के वांछित अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र गोवर्धन पासी , निवासी - ठकुराइनखेड़ा मजरे कृष्णपुर , थाना - गुरुबक्सगंज को आज उप - निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गुरबक्शगंज थाने की पुलिस टीम द्वारा जिस  नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त अंकित कुमार की मुखबिर की सूचना पर     गिरफ्तारी हुई उसके पास से उक्त नाबालिग बालिका को भी बरामद किया गया. अभियुक्त अंकित कुमार की गिरफ्तारी बृहद ग्राम ठकुराइनखेड़ा मजरे कृष्णपुर , थाना - गुरुबक्सगंज में हुई और उप - निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार के नेतृत्व वाली पुलिस टीम में रिक्रूट आरक्षी लवकुश , महिला आरक्षी सपना , होमगार्ड सुनील कुमार , पीआरडी चालक सर्वानन्द शामिल थे. प्रभारी निरीक्षक गुरबक्शगंज ने फोन पर बताया कि इस    गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही हैं . उन्होंने यह भी कहा कि   कोविड - 19 महामारी के प्रकोप बावजूद श्रीमान पुलिस अधीक्षक की प्रेरणा से वे अपने थाना क्षेत्र में यह लगातार सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी अपराधिक - असामाजिक तत्व इस भयावह स्थिति का फायदा ना उठा पाये और अभियुक्त अंकित कुमार की गिरफ्तारी अपराधियों के विरुद्ध इसी सक्रियता का ही परिणाम हैं.


... नैमिष प्रताप सिंह ...


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव