'नर में नारायण ' को आत्मसात कर देवेन्द्र प्रताप ने गरीबों - जरूरतमंदों को बांटा राशन , परिवार ने भी किया सहयोग 


राज्य मुख्यालय : कोरोना वायरस द्वारा फैल रही वैश्विक महामारी ने समाज के एक बड़े हिस्से को झकझोर कर रख दिया है.कोविड -19 की भयावहता को महसूस कर चुके लोगों में से तमाम सक्षम  व्यक्तियों ने शासन - प्रशासन के समान्तर समाज के गरीब , जरूरतमन्द नागरिकों को लगातार भोजन -  राशन , मास्क - सैनेटाइजर इत्यादि उपलब्ध करा रहे है. सेवा कार्यो के जरिये समाज के अंतिम आदमी की आँख से आंसू पोछने वालों में एक है :उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र प्रताप सिंह. 



देवेन्द्र प्रताप  देशबन्दी ' लाकडाउन ' घोषित होने के बाद से ही यथासंभव गरीबों - कमजोरों - निराश्रितों के सेवा कार्य में सक्रिय है. इसी क्रम में उन्होंने आज एक किवंटल आटा, एक किवंटल चावल, 50 किलो दाल, तेल, मसाले का पैकेट बनाकर अपने आवास सिद्धार्थ रेजीडेंसी के निकट देवा रोड पर स्थित आस्था नगर में इसका वितरण कराया. देशबन्दी के बाद देवेन्द्र प्रताप के द्वारा लखनऊ शहर के अनेक क्षेत्रों में अभी तक करीब 1200  लोगों को ऊनके घर चावल , आटा , दाल , तेल, मसाला , साबुन , आलू इत्यादि का वितरण कराया. उनके इस राहत पहुंचाने वाले कार्यक्रम में उनकी धर्म पत्नी : श्रीमती योगिता सिंह , पुत्र : सिद्धार्थ कलहंस , पुत्री :  दिव्यांशी कलहंस '  तानी '  ने भी भरपूर सहयोग किया. आज राशन वितरण कार्यक्रम के मुख्य आकर्षक भारतीय सेना से  अवकाश प्राप्त अधिकारी राकेश कुमार सिंह थे , जिनके हाथों से कई जरूरतमन्दों को राशन का पैकेट दिया गया. 
       
देवेन्द्र प्रताप सिंह ने ईश्वर को इस बात के लिए धन्यबाद दिया कि उनको इस लायक बनाया जिससे वे गरीब - जरूरतमन्द लोगों की मदद कर पा रहे है और इससे उनको अपूर्व  शांति एवं सुकून मिल रहा है. इसके अलावा उन्होंने अपने उन पारिवारिक मित्रों शुभचिंतकों के प्रति भी आभार जताया जो गरीबों , दिव्यांगों , निराश्रितों और दैनिक श्रमिकों के लिए राहत कार्यो में संलग्न है जिसमें प्रमुख नाम : संदीप खरे  - डॉ अंशु केडिया ( पति - पत्नी ) , डॉ मनोज पाण्डेय , डॉ अजय कुमार मिश्र , विशाल सिंह , राजेश सिंह , मनोज यादव , शकील सिद्दीकी आज़मी साहब , तरूण शुक्ल , मनीष शुक्ल आदि है. 
 
... नैमिष प्रताप सिंह ...


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव