नियत्रंण कक्ष में आई शिकायतों के निस्तारण को जिलाधिकारी ने जांचा - परखा और किया निर्देशित
रायबरेली | जिलाधिकारी रायबरेली ने आज कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर अब तक प्राप्त शिकायतों के निस्तारण को जांचा - परखा. कलेक्ट्रेट में स्थित कंट्रोल रूम में 24 घंटे सिफ़्टवाइज कार्य कर रहे नोडल ऑफिसर , पर्यवेक्षण अधिकारियों एवं अन्य विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया जिससे प्राप्त शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो सकें. जिलाधिकारी के समक्ष इस समय कोविड - 19 महामारी से जनता का बचाव करने के लिए लाकडाउन का संपूर्ण अनुपालन करवाना , जनता को सोशल डिस्टेंस की उपयोगिता को लेकर जागरुक करना , भूखमरी को रोकने के लिए पात्र व्यक्तियों को नि:शुल्क अनाज की व्यवस्था करना , रोजमर्रा के सामानों की कालाबाजारी - जमाखोरी को रोकना , बाहर से आ रहे लोगों को चिकित्ससीय परीक्षण - स्क्रीनिंग के बाद ही उनको जिले में प्रवेश करने और यहां ठहरने देना , इसके साथ - साथ लाकडाउन के नियमों - निर्देशों को तोड़ने वालों के विरुद्ध समुचित कानूनी कार्रवाई करवाना.
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के दिशा - निर्देश पर शासन द्वारा निर्धारित पात्र नागरिकों को नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराने को अभियान जैसा स्वरुप दे दिया गया हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने अंत्योदय , मनरेगा जाब कार्ड धारक , श्रम मंत्रालय द्वारा पंजीकृत श्रमिक आदि को नि:शुल्क अनाज प्राप्त करने का पात्र समझा गया हैं. जिलाधिकारी महोदया के निर्देश के क्रम में कोटेदारों के माध्यम से जनपद के राशन की दुकानों पर राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं.इसके अलावा राशन की दुकानों पर आने वाले व्यक्तियों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे मे जागरूक किया गया जा रहा हैं जिससे वे अपने घर वालों और अपने संपर्क में आने वाले व्यक्तियों - परिचितों को इसको लेकर जागरुक करें.
जिलाधिकारी ने जनता के लिए चलाई जा रही विभिन्न सेवाओं पर सतत निगरानी रख रही हैं. कोई विक्रेता निर्धारित मूल्य से ज्यादा लाभ न ले पाये इसके लिए प्रशासन सक्रिय हैं. सदर तहसील के गोझरी गाँव में एक दुकानदार समीर द्वारा चीनी का मूल्य निर्धारित से ज्यादा लिया जा रहा था. उप जिलाधिकारी सदर शालिनी की जानकारी में आई . इसके बाद तुरंत इसकी जांच की गई. समीर ने जांच अधिकारी को बताया कि थोक दुकानदार ही उसे अधिक मूल्य पर सामान देता हैं. जांच टीम जब थोक विक्रेता के यहां पहुंची तो वह भाग गया जिस पर गुरुबक्स गंज थाने में उसके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दिया गया.
जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ सुपर मार्केट में नगर पालिका के द्वारा बनाये गये सामुदायिक किचन में लंच पैकेट के गुणवत्ता की जांच किया. इसी क्रम में सुपर मार्केट में स्थित मेडिकल स्टोरों में सेनेटाइजर एव मास्क की स्थिति की जांच किया ताकि स्वास्थ्य सेवाओं से किसी प्रकार का कोई खिलवाड़ न होने पाए. रायबरेली शहर में स्थित ए.टी.एम की जांच किया जिससे रूपये के निकासी की स्थिति सुचारू रुप से संचालित होती रहे. रायबरेली में जिला प्रशासन की सक्रियता का ही यह परिणाम हैं कि यहां कुछेक घटनाओं को छोड़कर लाकडाउन सरकार के दिशा - निर्देशों के अनुरूप आगे बढ़ रहा हैं.
... नैमिष प्रताप सिंह ...