पत्रकारों के हक़ की लड़ाई पक्ष व विपक्ष को एक साथ लड़नी होगी - कमल सिंह चौहान
रायबरेली : कांग्रेस नेता कमल सिंह चौहान ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की कि कोरोना से जंग में जिस तरह से स्वास्थ कर्मी और डॉक्टर सराहनीय भूमिका निभा रहे है,उसमे देश के पत्रकारों और मीडिया कर्मियों की भी भूमिका कम महत्वपूर्ण नही है ,लिहाजा मैं राज्य सरकार व केंद्र सरकार से मांग करता हूँ कि पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को भी भारत सरकार की तरफ से 50 लाख की बीमा की सुविधा दी जाए व सुरक्षा किट उपलब्ध कराई जाए, जिससे हमारे पत्रकार साथी बेधड़क इस महामारी से सामना कर सके और अपना दायित्व ठीक से निभा सके ,मैं हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी से ये मांग करता हूँ की पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को इस सुविधा से सम्मानित किया जाए ,क्योंकि वो लोग भी कदम से कदम मिला के इस मुसीबत की घड़ी में डटकर कोरोना वायरस से लड़ रहे है ।लेकिन अपनी जान जोखिम में डालकर देश को जागरूक करने वाले पत्रकारों को इस बीमा कवर से दूर रखा गया है।जिस तरह से वित्तमंत्री सीता रमण ने डॉक्टर और स्वाथ्य कर्मियों आदि के लिए 50 लाख बीमे की घोषणा की है उसी तरह पत्रकारों को भी शामिल करें ताकि पत्रकार भी निर्भीक होकर अपना काम पूरी निष्ठा से कर सके ।
मैं उन तमाम समाज सेवी व समस्त उत्तर प्रदेश के सत्तासीनों विधायकों व समस्त जनप्रतिनिधियों से निवेदन करना चाहता हूँ कि पत्रकारों की हक़ की लड़ाई में थोड़ा योगदान अपना भी दे ताकि इस वर्ग को मजबूती मिल सके अगर इस वर्ग की अनदेखी की गई तो ये समस्त प्रदेश वासियो के साथ नाइंसाफी होगी ,एक पत्रकार अपनी जिंदगी दाव पे लगा के एक एक खबर हम आप तक पहुँचाता है तो उस वर्ग के हित के लिए क्या हमारा कोई दायित्व नही बनता कि उसके हक़ के लिए एक छोटा सा योगदान हम दे जो लोग ये आवाज विधानसभा तक पहुँचा सकते है अगर वो पहुँचा दे तो हमे इस लड़ाई में बहुत मजबूती मिलेगी ।