प्रदेश में आज तक कुल 571772 वाहनों का चालान किया गया
*लखनऊ । उत्तरप्रदेश में लॉक डाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा की गयी कड़ी कार्यवाही*
*पुलिस मुख्यालय, उत्तरप्रदेश ने पूरे प्रदेश में लॉक डाउन के दौरान अब तक की गई कार्यवाही का विवरण किया जारी*
प्रदेश में आज तक कुल 571772 वाहनों का चालान किया गया-
लॉकडाउन में अभी तक कुल 29970 वाहन सीज किए गए-
10 करोड़ 80 लाख 30,991 रुपए का शमन शुल्क वसूला गया-
धारा 188 के तहत 28,354 केस व ईसी एक्ट के तहत 527 केस पंजीकृत किए गए-
*शिवसागर सिंह चौहान*