प्रदेश में कोरोना के कुल 2115 मरीज , 477 मरीज हो चुके है डिस्चार्ज,36 लोगो की हुई है मौत
लखनऊ | अपर मुख्य सचिव गृह,सूचना अवनीश अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने साझा प्रेसवार्ता की , इस प्रेसवार्ता में निदेशक सूचना शिशिर भी उपस्थित रहे |
अपर मुख्य सचिव गृह,सूचना अवनीश अवस्थी ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा मुख्यमंत्री ने आज टीम 11 की बैठक ली , मुख्यमंत्री ने आज चिकित्सा शिक्षा की समीक्षा की और निर्देश देते हुए कहा कि अस्पतालों की क्षमता बढ़ाकर 52000 बेड की जाए | स्वास्थ्य विभाग में 17000 व चिकित्सा शिक्षा विभाग में 35000 बेड बढ़ाये जाएंगे,लेवल 1 में 30 हज़ार, लेवल 2 में 15 हज़ार, लेवल 3 के अस्पतालों में 7 हज़ार बेड बढ़ेंगे, कोविड अस्पतालों में पूरी तरह गाइडलाइन फॉलो करने के निर्देश दिए गए हैं | बाहर से आने वालों की पूल टेस्टिंग कराने के भी निर्देश दिए गए हैं|
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान
प्रदेश में कुल संक्रमित मरीज - 2115
एक्टिव मरीज की संख्या - 1602
60 ज़िलों में संक्रमण
7 ज़िलों में अभी कोई एक्टिव संक्रमित मरीज नही
477 मरीज हो चुके है डिस्चार्ज
36 लोगो की हुई है मौत
4071 सैंपल कल टेस्ट हुए है
3799 सैंपल कलेक्ट हुए है