प्रयागराज से पहले चरण में नौ जिलों के छात्र छात्राओं को भेजा गया उनके गृह जनपद


प्रयागराज | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रयागराज में अध्यनरत छात्र / छात्राओं को उनके गृह जनपद भेजने के आदेश पर पहले चरण में नौ जिलों के छात्र छात्राओं को उनके गृह जनपद भेजा गया | दूसरे चरण क़ी बसों का आज सायं 4 बज़े से रात्रि 12 बज़े तक संचालन होगा , अगले दिन सुबह 9 बज़े से दोपहर 12 बज़े तक पुनः किया जायेगा बसों का संचालन | 


दुसरे चरण में गाजीपुर, मऊ, बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर, आम्बेडकरनगर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर एवं सिद्धार्थनगर के लिए सिविल लाइंस हनुमान से हिंदू हॉस्टल चौराहे के बीच से जाएंगी बसें |


अमेठी, सुल्तानपुर, आयोध्या, बहराइच, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, बलरामपुर श्रावस्ती के लिए लोकसेवा आयोग चौराहे से महाराणा प्रताप के बीच से जाएंगी बसें -



बांदा, महोबा, एवं हमीरपुर के लिए सिविल लाइंस हनुमान मन्दिर से मेडिकल चौराहे के बीच से होगा बसों का संचालन-


कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, उरई झांसी एवं ललितपुर के लिए सिविल लाइंस से पत्थर गिरजाघर के पास से बसें जाएंगी-


तीसरे चरण में 29-4-20 को दोपहर 2 बज़े से संचालित क़ी जाएंगी बसें-


छात्र/छात्राओं को अपने विश्विद्यालय, महाविद्यालय, शिक्षण संस्थान द्वारा ज़ारी पहचान पत्र एवं कोचिंग संस्थानो द्वारा ज़ारी फोटोयुक्त पहचान पत्र अथवा विगत दो वर्षों में किसी प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिभाग करने संबंधी प्रवेश पत्र लाना होगा-


फ़ेस मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी सभी छात्र छात्राओं को पालन करना होगा-


किसी भी जानकारी के लिए कंट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 0532- 2641577, 2641578 व 7458825340 पर संपर्क कर सकतें हैं-


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव