पुलिस अधीक्षक ने जनपद के क्वॉरेंटाइन मॉनिटरिंग टीम से क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों क़ी ली जानकारी


श्रावस्ती । पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह द्वारा पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में क्वॉरेंटाइन मॉनिटरिंग टीम के साथ मीटिंग कर प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली गई तथा होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई।मीटिंग के दौरान सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए पालन कराया गया।इस कार्य में लगे सभी कर्मचारियों को सतर्क रहकर विशेष रूचि लेकर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।


पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित कर्मचारियों को बताया गया कि चेकिंग के दौरान यदि कोई व्यक्ति अभद्रता करें या नियमों का सही से पालन ना करें तो इसकी जानकारी तत्काल संबंधित थाना प्रभारी को दिया जाए जिससे उस व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा सके।


सभी कर्मचारियों को सुरक्षा हेतु मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लब्स आदि का वितरण किया गया।


इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री हौसला प्रसाद, प्रतिसार निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, प्रभारी मीडिया सेल उपनिरीक्षक अर्जुन पटेल सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


(श्रावस्ती से डा .एमoअहमद)


 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव