सरकार द्वारा जनहित में लिए जाने वाले सभी फैसले का स्वागत करेगी मायावती
लखनऊ | बसपा प्रमुख मायावती ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा है कि वो सरकार द्वारा जनहित में लिए जाने वाले सभी फैसले का स्वागत करेगी | इससे पहले भी कई बार ट्विटर हैंडल के माध्यम से बसपा प्रमुख ने इस वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई में सरकार का समर्थन किया है | उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि " देश में कोरोना के बढ़ते घातक प्रकोप मामले में केंद्र और राज्य सरकारों को पुरे तालमेल से काम करने के साथ ही देश की 130 करोड़ जनता की रोजी-रोटी व उनके व्यापक हित को ध्यान में रखकर ही अगला फैसला लेने की जरुरत है | बीएसपी,सरकार के ऐसे सर्वजन हिताय के फैसलों का जरूर स्वागत करेगी |"