सरकार कोरोना योद्धाओं को उपलब्ध कराये सुरक्षा किट - महेंद्र सिंह
लखनऊ । डॉ और पुलिस के जवानों को सरकार द्वारा सुरक्षा किट न उपलब्ध कराये जाने पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने इसे सरकार की घोर लापरवाही बताई और कहा सुरक्षा किट के अभाव में सैंकड़ों डॉ और पुलिस के जवान कोरोना की चपेट में आ गए है और उनकी जान को खतरा है | वनारस में बीते दिन 07 पुलिस वाले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है | यूपी पुलिस के लाखों जवान बिना मेडिकल सुरक्षा उपकरण के ही अपनी डयूटी कर रहे हैं और इसी तरह राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के तमाम डॉ बिना PPE किट के अभाव में अपनी सेवाएं दे रहे हैं | उन्होंने सरकार से अपील की है डॉ और पुलिस के जवान सहित प्रदेश के प्रत्येक कोरोना योद्धा को सुरक्षा किट उपलब्ध कराई जाये |