सीएम योगी का निर्देश जो भी उपद्रवी तोड़फोड़ करें , उसके नुकसान की भरपाई उनसे वसूली कर की जाए
लखनऊ | प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक की,बैठक में सीएम योगी ने अधिकारीयों को कई निर्देश दिए हैं | उन्होंने कहा है कि पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों पर कोई हमला करे तो उसके खिलाफ रासुका और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत की जाए कार्रवाई। जो भी उपद्रवी तोड़फोड़ करें और उसके नुकसान की भरपाई उनसे वसूली कर की जाए। नुकसान की भरपाई ना देने वाले उपद्रवियों की संपत्ति जप्त की जाए।पूरे प्रदेश में सुनिश्चित किया जाए कि स्वास्थ्य टीम के साथ पुलिस टीम भी मौके पर जाएं।लाक डाउन का अनुपालन शक्ति से कराया जाए। जनता को आवश्यक सामग्री आसानी से उपलब्ध हो । हॉटस्पॉट क्षेत्र को पूरी तरह से सील किया जाए।आवागमन को पूरी तरह से सख्ती से प्रतिबंधित किया जाए। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए | हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में केवल मेडिकल, सैनिटाइजेशन और डोर स्टेप डिलीवरी टीमों को ही आवागमन की अनुमति दी जाए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया हॉटस्पॉट वाले इलाके के हर घर को सैनिटाइज किया जाए। कोरोना वायरस के संक्रमण को छुपाने और जानबूझकर ना बताने वालों को चिन्हित किया जाए और सख्त कार्रवाई की जाए। कोरोना वायरस को प्रश्रय देने वाले लोगों की तलाशी ना करने वाले थानेदारों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए। लॉक डाउन के दौरान आगामी 20 अप्रैल से भारत सरकार के आदेशानुसार गतिविधियों का संचालन किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में प्रत्येक यूनिट में थर्मल स्केनर एवं सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाए । केंद्र सरकार की गाइडलाइन को सभी अधिकारी पढ़ें और कार्य योजना तैयार करें तत्काल शासनादेश जारी करें। सभी जनपद के चयनित अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं सक्षम अधिकारी की अनुमति से संचालित हो। सभी अस्पतालों में एन 95 मास्क व पी पी ई सहित संक्रमण से सुरक्षा के उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें।अस्पताल अथवा अन्य जगह क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरी करने के पश्चात लोगों को होम को क्वॉरेंटाइन हेतू घर भेजें |
मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा संपूर्ण प्रदेश में मंडी तथा बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए और मंडियों के खुलने के समय सैनिटाइजेशन नियमित तौर पर करा जाए। गेहूं क्रय केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध रहें। न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर खरीद ना हो। लॉक डाउन की अवधि में जनता की सुविधाओं के लिए सभी विभागों संस्थाओं द्वारा कॉल सेंटर हेल्पलाइन नियंत्रण कक्ष संचालित किए जा रहे हैं उसका पूरी तरह से संचालन हो। कम्युनिटी किचन को सुदृढ़ करें संदिग्ध व्यक्तियों को इस कार्य में ना लगाए जाए । सभी जिलाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का मुख्यमंत्री योगी ने दिया निर्देश।आपदा में सभी जरूरतमंदों को तत्काल खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए,साथ ही 1000 का भरण-पोषण भत्ता भी उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री का निर्देश निराश्रित गोवंश एवं अन्य पशुओं के भोजन की समुचित व्यवस्था किया जाए सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को इसका अनुपालन कराने का भी दिया निर्देश।