सीमैप ने सौंपे लखनऊ विकास प्राघिकरण को 50 लीटर हेन्ड सेनिटाइजर


लखनऊ । डाॅ०प्रबोद कुमार त्रिवेदी, निदेशक सी.एस.आई.आर-सीमैप लखनऊ ने कमलजीत सिंह,एक्सीकूटिव इंन्जीनियर, लखनऊ विकास प्राघिकरण को 50 लीटर हेन्ड सेनिटाइजर एवं 40 लीटर सरफेस डिसइन्फेटेन्ट सौंपा। ये हर्बल प्रोडक्ट एल डी ऐ द्धारा संचालित कम्यूनिटी किचन के कर्मचारियों एवं खाना बनाने के स्थान को सेनिटाइज करने के  उपयोग में आने के लिये प्रदान किये गए हैं। लखनऊ विकास प्राघिकरण द्धारा संचालित कम्यूनिटी किचन, करोना वायरस से उत्पन्न आपदा से प्रभावित दैनिक वेतन भोगी लोगों को प्रतिदिन लगभग 5000 से ज्यादा पेकट भोजन वितरित किया जाता है।उपरोक्त प्रोडक्टस सीमैप के पेटेंट प्रोडक्ट हैं तथा इन्हे प्रोडक्ट डेवलपमेंट टीम द्वारा तैयार किया गया है।सीमैप हर्बल हैंड सैनिटाइजर को 60% आइसो प्रोपेल अल्कोहल तथा सुगंधित तेलो से बनाया गया है जो कि वाइड स्पेक्ट्रम माइक्रोब्स पर कारगर है तथा सर्फेस डीसइनफेकटेंट दरवाजे, कुर्सी, टेबल आदि सर्फेस पर प्रभावशाली है।सीमैप के मीडिया प्रभारी इं. मनोज सेमवाल ने बताया कि उपरोक्त प्रोडक्टस को बनाने में  डॉ अनिरबन पाल तथा सुधा अग्रवाल की टीम ने विशेष योगदान दिया।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव