श्रावस्ती के उलेमाओं ने मुसलमानो से किया अपील, शबे बरात की इबादत घर पर रहकर करें
श्रावस्ती । श्रावस्ती के उलेमाओं ने मुसलमानो से किया अपील की है कि शबे बरात 9 अप्रैल बरोज जुमेरात की है करोना वायरस भयानक बीमारी को मद्दे नज़र रखते हुये लाक डाउन का पूरा ऐहतमाम करते हुऐ शबे बरात की इबादत और नवाफिल बगैरह को अपने अपने घरों के अन्दर ही अदा करे और किसी तरह का कोई जलसा और भीड़ की शक्ल मे रोड बगैरह पर न निकले और कब्रिस्तान मस्जिदों के अन्दर किसी भी प्रकार की भीड़ न जमा होने दे और शासन प्रशासन का साथ दे इस करोना वायरस भयानक बीमारी से हिफाजत के लिए अपने मुल्क और अपने सूबे शहर घर की हिफाजत के लिए और जो बीमार है या डाक्टर नर्स पुलिस जो दिन रात हमारी खिदमत मे लगे है उन सबकी सेहत के लिये दुआ करे। और अपने घरों मे सफाई का खाश ख्याल रखे मास्क और सैनिटाइजर इस्तमाल करे हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोये और कम से कम 2 फिट की दूरी बनाए रखे धारा 144 लागू है उसका भी पूरी तरह से पालन करे मेहरबानी होगी और जब तक हालात सही नही हो जाते है शासन प्रशासन का आदेश नही आ जाता तब तक जुमे की नमाज़ और पांचों बक्त की नमाज़ भी घरों पर ही अदा करे ।
*****श्रावस्ती से डा .एमoअहमद*****