स्वास्थ्य एवं शिक्षा जन कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में हुआ सेनेटाइजेशन और मास्क वितरण

 


बस्ती : स्वास्थ्य एवं शिक्षा जन कल्याण सेवा समिति , लखनऊ के तत्वाधान में आज बस्ती जनपद में जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक , अपर जिलाधिकारी , उप जिलाधिकारी ( सदर ) के कार्यालयों के इर्द - गिर्द सहित जनपद के विभिन्न थानों व चौकियों को सेनेटाइज किया गया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र राना ने लोगों को कोरोना वायरस द्वारा फैली वैश्विक महामारी से बचाव व रोकथाम के प्रति जागरुक करते हुए मास्क व सेनिटाइजर का वितरण भी किया। राजेन्द्र राना ने यह भी कहा कि कोविड - 19 को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो दिशा - निर्देश जारी किये गये है उनका हमें  पूर्ण रुप से पालन करना है , यही वर्तमान समय में देशभक्ति की कसौटी है. इसके अलावा श्री राना ने यह भी बताया कि कोविड - 19 के फैलाव को रोकने के लिए देशबन्दी ' लाकडाउन ' लागू किया गया जिसमें हम नागरिकों को सामाजिक दूरी बनाते हुए घर में रहना है. यह देशबन्दी ' लाकडाउन ' है जिसे पूर्ण रुप से मानकर हम कोविड - 19 के प्रकोप को कमजोर कर सकते है . 



 राजेन्द्र राना की अगुवाई में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में  दीपक पांडेय , अजय सिंह, नितिन सिंह, सुरेंद्र, अक्षय , धर्मेंद्र आदि की सक्रिय भागीदारी रही. संस्था की ओर से अजय सिंह ने इस संवाददाता से यह बताया कि आज कोविड - 19 से लड़ने में स्वास्थ्यकर्मियों सहित पुलिस एवं नागरिक प्रशासन , सफाईकर्मियों और मीडियाकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए इनके प्रति नागरिक समाज की जिम्मेदारी है जिसका हम लोग अपने सामर्थ्य के अनुरुप निर्बहन कर रहे है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि संस्था देशबन्दी के दौरान बस्ती जनपद में   लोकहित मे जितना बन सकता है , उतना कार्य बचाव - राहत के लिए करेगी.


... नैमिष प्रताप सिंह साथ में बस्ती से सुभाष पाण्डेय ...


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव