टिकरा बाजार में लाकडाउन का पालन न करने व वस्तुओं की मनमानी कीमत वसूली करने का आरोप
रायबरेली : रायबरेली जिले के सदर थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत टिकरा बाजार में खुलेआम लाक डाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और प्रशासन द्वारा निर्धारित दुकानों पर खाने - पीने अनाज सहित रोजमर्रा की वस्तुओं की कालाबाजारी की जा रही हैं , एेसा क्षेत्र के नागरिक ने नाम न छापने की स्थिति में सूचना दिया हैं . उसके अनुसार दुकानों पर सामाजिक दूरी के निर्देशों का अनुपालन भी नहीं हो रहा हैं. शांति काल हो या कोविड - 19 की अभूतपूर्व स्थिति , जिम्मेदार लोग अपने यहां के गलत कार्यों की सूचना देते हैं लेकिन प्रशासन कार्रवाई करने में चूक जाता हैं. यदि एलआईयू और संबधित विभाग के अधिकारियों - कर्मचारियों के सहयोग से इस तरह की शिकायतों का समाधान हो जाए तो एक तरफ लोगों की समस्याओं का समाधान हो जाये तो दूसरी ओर कानून का राज्य स्थापित होने में सहायता मिलें .
... नैमिष प्रताप सिंह ...