उम्मीदों का सैलाब
कोविड-19 का संकट भारत में एक बड़ी चुनौती के रूप में आया। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने पूरी मजबूती के साथ इस चुनौती का सामना किया।केंद्र की संवेद शील सरकार को यह बात पता थी कि लाकडाउन के दौरान कमजोर तबके के लोगों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न होगी। इसीलिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा की।1.70 लाख करोड़ रुपए वाले इस पैकेज से कमजोर तबके के लोगों किसानों और महिलाओं को मदद मुहैया कराई जा रही है।बरेली ज़िले में कुल 12 लाख चालीस हजार सैंतीस जनधन खाते है जिनमे से 7 लाख दस हज़ार पांच सौ सतासी महिलाओं के खाते में 500 रुपए की धनराशि सरकार की ओर से भेजी गई है लगभग दो लाख खातों से अभी तक तेरह लाख की राशि निकाली जा चुकी है।बैंकों के बाहर लंबी लाइनें लगी है यह सभी अपने खातों से धनराशि निकालने के लिए पहुचे हैं।
अपने जनधन खाते से पैसे निकालने आयी अर्शी कहती है कि इस संकट के समय मे सरकार द्वारा की गई यह मदद उनके लिए संजीवनी का काम कर रही उन्होंने इस मदद के लिए सरकार का धन्यवाद करते हुए लोगों से घरों से बाहर न निकलें, ऐसे ही गुल ए वैश्य कहती है कि उन्हें सरकार की और से 500 रुपए की सहायता मिली है जिससे वह घर का राशन खरीदेंगी।
डा.-श्रीकांत श्रीवास्तव/ सुंदरम चौरसिया
अपने जनधन खाते से पैसे निकालने आयी अर्शी कहती है कि इस संकट के समय मे सरकार द्वारा की गई यह मदद उनके लिए संजीवनी का काम कर रही उन्होंने इस मदद के लिए सरकार का धन्यवाद करते हुए लोगों से घरों से बाहर न निकलें, ऐसे ही गुल ए वैश्य कहती है कि उन्हें सरकार की और से 500 रुपए की सहायता मिली है जिससे वह घर का राशन खरीदेंगी।
डा.-श्रीकांत श्रीवास्तव/ सुंदरम चौरसिया