उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1184 मामले , 814 तब्लीगी जमात
लखनऊ । प्रदेश में आज 84 नए केस सामने आए, उत्तर प्रदेश में कुल 1184 मामले, एक्टिव केस 1026 कोरोना पॉसिटिव, इसमें 814 तब्लीगी जमात के लोग शामिल हैं।
अभी तक 18 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है वहीं 140 लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।