विधायक सलोन ने निधि से 01करोड़ रूपये कोविड केयर फंड में अवमुक्त करने के लिए लिखा सीडोओ को पत्र
सलोन / रायबरेली | सलोन विधानसभा के भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी ने कोरोना वायरस द्वारा फैल रही महामारी से लड़ने के लिए अपनी विधायक निधि से 01 करोड़ रूपये कोविड केयर फंड में अतिशीघ्र अवमुक्त करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को आज एक पत्र लिखा हैं. सीडीओं को लिखे गए इस पत्र से यह जानकारी मिलती हैं कि यह रूपया जनता को कोविड -19 के प्रकोप से बचाने एवं चिकित्सीय सुविधाओं के सामर्थ्य में वृद्धि करने के लिए दी जा रही हैं. इसके अलावा उन्होंने आज विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को पत्र लिखकर अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में जमा कराने का आग्रह किया हैं. विधानसभा अध्यक्ष को लिखे गए इस पत्र से जानकारी मिलती हैं कि उन्होंने यह सहयोग राशि कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण को रोकने के लिए देने का निर्णय लिया हैं.
बताते चले कि कोविड - 19 के नाम से चिन्हित इस अंतरराष्ट्रीय महामारी ने संपूर्ण संसार को अपने चपेट में ले लिया हैं. भारत देश में इस महामारी से बचने के लिए लाकडाउन चल रहा है. केन्द्र एवं राज्य सरकार इस महामारी का सामना करने के लिए लामबंद हैं इसके बावजूद लाकडाउन के चलते जीवन ठहर सा गया जैसे हैं . विधायक दल बहादुर अपनी विधानसभा एवं रायबरेली जनपद में लोकहित के लिए सदैव उपलब्ध रहने वाले और जन समस्याओं के निराकरण में सक्रिय रहने वाले जन प्रतिनिधि के रुप में जाने जाते हैं. आज जब कोविड -19 जैसी महामारी जन - जीवन के महाविनाश के लिए तांडव फैला रही हैं तब विधायक दल बहादुर कोरी द्वारा जनता की स्वास्थ्य रक्षा के लिए 01 करोड़ रूपये और 01 माह के वेतन देने की यह मदद प्रशंसा के काबिल हैं.
... नैमिष प्रताप सिंह ...