युवक का पेड़ पर गमछे से लटकता मिला शव, पुलिस जांच मे जुटी
श्रावस्ती : जनपद के थाना इकौना अंतर्गत पुलिस चौकी श्रावस्ती के कटरा ग्राम राजगढ़ गुलरिहा से मथुरा मार्ग पर नहर के पास आम के पेड़ पर से लटका मिला 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव,मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद,युवक के जेब से मिला मोबाइल फोन जनपद के थाना इकौना अंतर्गत पुलिस चौकी श्रावस्ती के कटरा ग्राम राजगढ़ गुलरिहा से मथुरा मार्ग पर नहर के आसपास आम के पेड़ पर से लटका मिला 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर तलाशी ली गई तो मृतक के जेब में मोबाइल फोन मिला मोबाइल फोन पे आये नंबर पर फोन करने पर मृतक की शिनाख्त राकेश कुमार साहू पुत्र स्वामीनाथ साहू उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी ग्राम शिवा जोत ,थाना ललिया जनपद बलरामपुर के रूप में हुई परिवारजनों से बात के दौरान मृत्यु का कारण परिवारिक कलह बताया गया परिवारिक कलह के वजह से मृतक अपने घर से कल शाम निकला था और जिसकी लाश गमछे से पेड़ से लटकती हुईं श्रावस्ती जनपद मे मिली। पुलिस द्बारा परिजनों को सूचना दी गई है पुलिस ने शव कों कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और पुलिस पूरे मामले क़ी जांच मे जुट गई है।
(एमoअहमद )