आगरा, मेरठ,कानपुर में लॉकडाउन और सख्त किया जा रहा है - अपर मुख्य सचिव , गृह
लखनऊ | कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य की प्रेसवार्ता-
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का बयान
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने आदेश दिये हैं कि सभी कामगारों को 15 दिन का राशन दिया जाय,220640 श्रमिक अबतक UP आ चुके हैं,आज 16 ट्रेनें आ चुकी हैं,55 और आयेंगी,पिछले 4 दिनों में 4 लाख श्रमिक प्रदेश में आये हैं,झांसी से ट्रेनें चलाई जायेंगी जिससे कोई भी मजदूर पैदल न चले,प्रत्येक श्रमिक में क्या कौशल है ,यह विवरण एकत्रित किया जा रहा है,प्रत्येक श्रमिक को एक हज़ार रुपये दिये जायेंगे,गोरखपुर में सबसे ज्यादा 28 ट्रेनें आयीं,यह देश में रिकॉर्ड है| क्वारन्टीन सेंटर में विशेष सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश,प्रवासी श्रमिकों को उनके प्रदेश भेजा जा रहा है,41944 FIR दर्ज़ की गईं हैं,आगरा, मेरठ,कानपुर में लॉकडाउन और सख्त किया जा रहा है,फेक न्यूज़ मामले में अबतक 31 FIR दर्ज़ कर दी गईं हैं,3करोड़ 20 लाख परिवारों में राशन का वितरण किया गया है,अबतक 165 लाख क्विंटल गेंहू का क्रय किया गया है,PWD में 19252 करोड़ के काम शुरू हो गये हैं,यूपीडा का माध्यम से 10 हज़ार श्रमिक काम कर रहें हैं,17 लाख से ज्यादा श्रमिक ओद्योगिक इकाइयों में काम कर रहें हैं,मनरेगा में भी काम जारी है|
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान
प्रदेश के 72 जिलों में 3520 कोरोना मरीज
प्रदेश में अबतक कोरोना 79 लोगों की मौत