भारत रत्न-पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में श्रद्धा के साथ मनायी गयी
लखनऊ । सूचना क्रान्ति के जनक, पंचायतों की आर्थिक मजबूती, नवोदय विद्यालय की स्थापना, पंजाब और नागालैण्ड में शांति के प्रयास, युवाओं को 18 वर्ष का मताधिकार देकर राजनीति में भागीदारी, दल-बदल के विरूद्ध सख्त कानून, शुद्ध पेयजल के लिए इण्डिया मार्क-2 हैण्डपम्प आदि तमाम क्रान्तिकारी, युगान्तकारी कार्यों के लिए ख्याति प्राप्त नेता भारत रत्न-पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में श्रद्धा और आदर के साथ मनायी गयी। पुण्यतिथि के मौके पर सर्वप्रथम कालीदास मार्ग, राजीव चौक पर स्थित राजीव की प्रतिमा पर शहर अध्यक्ष मुकेश सिंह चैहान एवं सेवादल के राजेश सिंह काली, प्रभाकर मिश्रा एवं संजीव सिंह सहित तमाम कांग्रेसजनेां द्वारा माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। तदुपरान्त माल एवेन्यू चैराहे पर स्थित राजीव जी की प्रतिमा पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने माल्यार्पण किया तथा कांग्रेस सेवादल द्वारा गार्ड आफ आनर दिया।
पूर्व मंत्री आर0के0 चैधरी ने कहा कि दलित समाज के लिए पंचायतों का सशक्तीकरण उनकी ताकत को आधार प्रदान करता है। नवोदय विद्यालय की स्थापना गरीब और वंचित समाज के बच्चों के लिए एक बेहतर शिक्षा के दिशा में महत्वपूर्ण कदम रहा है।
विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने इस मौके पर राजीव जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें एक युवा नेता के रूप में चित्रांकित करते हुए कहा कि उन्होने सबसे ज्यादा भारत के युवाओं को ताकत प्रदान दिया। मताधिकार देकर फैसले में भागीदारी का अधिकार प्रदान किया। सूचना और प्रौद्योगिकी क्रान्ति जिसके परिणाम स्वरूप आज भारत के युवा पूरी दुनिया में अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवा रहे हैं। ऐसे महान नेता को शत-शत नमन है।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चैधरी, मीडिया संयोजक ललन कुमार, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विश्वविजय सिंह एवं मनोज यादव, अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शहनवाज आलम ने भी विचार व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।