जिलाधिकारी द्वारा किया गया नगर बाजार का भ्रमण
सीतापुर। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा संयुक्त रूप से सीतापुर नगर बाजार का भ्रमण किया गया भ्रमण के दौरान दुकानो में 5 से अधिक ग्राहक मौजूद होने ,मास्क न लगाने एवम् मानक से अधिक कर्मियो को दुकान पर रखने हेतु चेतावनी दी गयी साथ ही इस दौरान बिना मास्क लगाये , दोपहिया पर दो सवारी बैठे व्यक्तियो से जुर्माना वसूला गया।