लखनऊ मेयर ने नगर निगम पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप,नगर आयुक्त ने कहा सारे आरोप बेबुनियाद
लखनऊ। लखनऊ मेयर ने नगर आयुक्त पर लगाया संगीन आरोप ।
लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने लगाया है नगर निगम पर करप्शन का इल्ज़ाम
कोविड 19 की खरीद में हुए घोटाले जिक्र किया
करोना संकट के समय नगर आयुक्त को मेयर ने भेजा पत्र
मेयर के पत्र से लखनऊ नगर निगम में मचा हड़कम
नगर आयुुक्त डॉक्टर इंद्रमणि ने मेयर के पत्र को बताया बेबुनियाद -
नगर निगम ने अभी तक कोविड 19 मे कुछ खरीदारी नही किया, सेनेटाइजर के लिए CSIR के तरफ से फ़्री में मिला समान, बिना खरीद फ़रोग़ के इल्ज़ाम लगाना बेहद दुःखद, मेयर के पत्र का जवाब कल पत्र से मेयर और शासन की भेजा जाएगा, कोविड 19 के संकट के समय मेयर का पत्र कर्मचारियों का तोड़ सकता है हौसला ,
बीजेपी मेयर के पत्र से नगर निगम में मचा भूचाल,लखनऊ मेयर ने पहले भी नगर निगम पर लगाया है कई इल्ज़ाम।