पार्सल विशेष रेल गाड़ियों को विस्तार देने की तैयारी में जुटा रेल प्रशासन



 

कोविड-19 के प्रसार को रोकने के दृष्टिगत संपूर्ण राष्ट्र में लॉकडाऊन लागू है और इसको आगे विस्तारित कर दिया गया है। इस अवधि के दौरान रेल प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पार्सल विशेष गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। पूर्वघोषित निम्न गाड़ी को निम्न विवरणानुसार विस्तारित किया जा रहा है :-


















गाड़ी सं : 00436 प्रयागराज-झांसी / 00435 झांसी-प्रयागराज पार्सल विशेष गाड़ी


संरचना एसएलआर -01 या वीपी-01


परिचालन की फ्रीक्वेंसी दैनिक


परिचालन की अवधि : प्रयागराज से दिनांक  04.05.2020 से15.05.2020 तक


                               झांसी से दिनांक  04.05.2020 से 15.05.2020 तक


समय सारिणी


  









































गाड़ी सं . 00436


प्रयागराज-झांसी



स्टेशन



गाड़ी सं. 00435


झांसी-प्रयागराज



07.00



प्रयागराज जं



13.40



08.35-08.40



मानिकपुर



12.00-12.05



09.10-09.15



चित्रकूटधाम कर्वी



11.20-11.25



10.15-10.20



बांदा



10.15-10.20



11.10-11.15



महोबा जं



09.10-09.15



13.40



झांसी



07.00



 नोट : व्यापारियों हेतु आवश्यक सूचना आप ज़रूरी सामान उत्तर मध्य रेलवे के पार्सल घरों से बुक करा कर भेज सकते हैं। पार्सल बुकिंग से जुड़ी जानकारी पार्सल घर मंडल कार्यालय या कमर्शियल कंट्रोल के निम्न नंबरों से प्राप्त कर सकते हैं : प्रयागराज- 9794837343,9794837285 आगरा- 9760537860 झांसी- 9794831208, 05102446066

















Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव