प्रभावशाली भारतीयों की सूची में देश के सबसे लोकप्रिय सीएम योगी आदित्‍यनाथ


 नई दिल्‍ली। फेम इंडिया मैगजीन की "50 प्रभावशाली भारतीय 2020" की सूची में उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ देश के सबसे लोकप्रिय मुख्‍यमंत्री चुने गये हैं। अपनी ईमानदार छवि, कठोर निर्णय लेने की क्षमता तथा बुलंद इरादे के आधार पर देश के सभी मुख्‍यमंत्रियों को पीछे छोड़ दिया। टॉप 50 प्रभावशाली लोगों की लिस्‍ट में राजनेता, उद्योगपति, अभिनेता, पत्रकार समेत ब्‍यूरोक्रेट्स भी शामिल हैं।


योगी आदित्‍यनाथ ने सात राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों को अपने प्रभावशाली नेतृत्‍व से पीछे छोड़ते हुए इस सूची में कब्‍जा जमाने में सफल रहे हैं। ओवरआल लिस्‍ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले स्‍थान पर हैं, जबकि उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को दूसरा स्‍थान मिला है। गृहमंत्री अमित शाह तीसरे नंबर पर चुने गये हैं। इस लिस्‍ट में देश के कुल आठ मुख्‍यमंत्री शामिल हैं। टॉप टेन में छठे नंबर पर केरल के मुख्‍यमंत्री पी विजयन तथा दसवें नंबर पर उड़ीसा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक शामिल हैं।


इस सर्वे में शामिल होने वाले अन्‍य मुख्‍यमंत्रियों में झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन बारहवें, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल तेरहवें, बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार सत्रहवें, गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत तीसवें तथा पंजाब के मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह इक्‍तीसवें स्‍थान पर कब्‍जा जमाने में सफल रहे हैं। दिलचस्‍प यह है कि योगी आदित्‍यनाथ ने अपने पहले ही कार्यकाल में अपने नेतृत्‍व क्षमता का लोहा मनवाया है, जबकि नीतीश कुमार, नवीन पटनायक, हेमंत सोरेन तथा अमरिंदर सिंह कई टर्म मुख्‍यमंत्री रह चुके हैं।


फेम इंडिया मैगजीन और एशिया पोस्‍ट के '50 प्रभावशाली व्यक्ति 2020' के सर्वे में व्‍यक्तित्‍व, प्रभाव, दूरदर्शिता, छवि, विकासपरक कार्यशैली तथा जन कल्‍याणकारी प्रयास आदि नौ मानदंडों पर करीब बारह हजार से ज्यादा प्रबुद्ध लोगों की राय शामिल की गई है। सर्वे में राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अध्यात्म,  चिकित्सा और विज्ञान, पत्रकारिता, समाजसेवा, सहकारिता, उद्योग एवं व्यापार, कला, अभिनय आदि से जुड़े  प्रभावशाली व्यक्तियों को शामिल किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगभग 99.6 फीसदी लोगों ने जननायक और बेहद प्रभावशाली व्यक्ति माना है। 


उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ बुलंद इरादे,  ईमानदार छवि एवं दूरदर्शिता के कारण 97 फीसदी लोगों की राय में दूसरे स्‍थान पर और 96.5 फीसदी लोगों ने भारत के गृहमंत्री अमित शाह को  मजबूत निर्णय लेने के साथ ही उसे सफलता के साथ लागू कराने की क्षमता का धनी राजनेता बताया है, वे सर्वे में तीसरे स्थान पर हैं। 95.2 फीसदी राय के साथ देश के जाने माने उद्योगपति रतन टाटा को सामाजिक सरोकार तथा उद्यमिता के लिये चौथा स्‍थान मिला है। वहीं 95 फीसदी मत के साथ पांचवें नंबर पर भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी का नाम है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव