“सरकार” झूठी है या “CM” - आचार्य प्रमोद
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने उठाये गंभीर सवाल,अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा "योगी जी के बयान के मुताबिक़ महाराष्ट्र और दिल्ली से लौटने वाले 25 लाख मज़दूरों में से लगभग 15 लाख कोरोंना पोसिटिव हैं,लेकिन उनकी सरकार अभी तक सिर्फ़ 6 हज़ार का आँकड़ा बता रही थी,अब “सरकार” झूठी है या “CM” |