टीम -11 की बैठक में मुख्यमंत्री ने केंद्र की गाइडलाइन के अनुरूप आदेश जारी करने का दिया निर्देश
लखनऊ | कोरोना महामारी से लड़ाई में तत्परता से जुटी योगी सरकार ने टीम-11 में शामिल अधिकारीयों के साथ बैठक की,बैठक में सीएम योगी ने अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा कि ट्रेनों से आ रहे कामगार व श्रमिकों को समुचित व्यवस्था की जाए। उनके क्वॉरेंटाइन और चिकित्सा सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। हर जिले मुख्यालय पर स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया जाए ।शेल्टर होम में समुचित व्यवस्था की जाए। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आदेश जारी किया जाय। केंद्र सरकार के ग्रीन जोन, ऑरेंज जोन और रेड जोन की गई गाइडलाइन के अनुसार यूपी सरकार काम करेगी । सीएम ने अधिकारियों को केंद्र की गाइडलाइन के अनुरूप आदेश जारी करने का निर्देश दिया है | मुख्यमंत्री ने कहा भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुरूप सभी गतिविधियां संचालित की जाए। सभी सुरक्षा के उपाय को देखते हुए औद्योगिक गतिविधियां भी संचालित कराई जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा लॉक डाउन में संभावनाओं को तलाशना आवश्यक है। लॉक डाउन के बाद प्रदेश में निवेश को एक नया आयाम देने के लिए कार्य योजना तैयार की जाए । 15 से 20 लाख लोगों को रोजगार देने के लिए वृहद कार्ययोजना तैयार करें।
आपदा काल में कोरोना के खिलाफ जंग में निर्णायक विजय प्राप्त करने के लिए संक्रमण के प्रत्येक चैन को तोड़ना जरूरी है | प्रभावी पुलिसिंग की जाए अंतर्राज्यीय ,व अंतर्जनपदीय आवागमन को रोका रोका जाए। प्रवासी कामगारों व श्रमिकों के क्वॉरेंटाइन प्रोटोकॉल को सुनिश्चित किया जाए। हर जनपद में एक प्रभारी अधिकारी नामित किया जाए । L1 व L 2 व L3 कोविड-19 चिकित्सालय में बेड की संख्या में वृद्धि के लिए तेजी से काम किया जाए । जनपदों में टेलीफोन पर मरीजों को परामर्श देने वाले डॉक्टरों की सूची प्रकाशित कराई जाए। मंडियों में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीआरडी के जवानों की भी सेवा ली जाए । सीएम का निर्देश प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्य संचालित किए जाए | मनरेगा श्रमिकों को मिलेगा रोजगार।