टीम - 11 की बैठक में श्रमिकों के लिए हुई चर्चा - अपर मुख्य सचिव,गृह


लखनऊ | अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य की साझा प्रेसवार्ता लोक भवन में हुई | सूचना निदेशक शिशिर भी प्रेसवार्ता में उपस्थित रहे |प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा टीम - 11 की बैठक में मुख्यमंत्री ने दूसरे प्रदेश से आने वाले श्रमिकों के हालात का जायजा लिया है | मई दिवस पर श्रमिकों के लिए चर्चा हुई, प्रदेश के श्रमिकों की मदद के लिए हुई चर्चा | प्रदेश सरकार द्वारा निर्माण कार्यों से जुड़े 16.33 लाख श्रमिक , नगरीय क्षेत्र के 7.77 लाख श्रमिक एवं ग्रामीण क्षेत्र के 5.60 लाख निराश्रित व्यक्तियों को 1000 प्रति व्यक्ति के आधार पर अब तक कुल 297.07 करोड़ वितरित किया गया है। सीएम श्रमिकों से आज सीधे बात करेंगे | 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है, एमपी , पंजाब , उड़ीसा , गुजरात , हिमाचल,  महाराष्ट्र, राजस्थान के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र ,श्रमिको के आने जाने व जांच को लेकर पत्र लिखा गया है | अब तक दिल्ली से लगभग 4 लाख से ज्यादा श्रमिक और कामगार, हरियाणा से 12000 से अधिक श्रमिक आए हैं, दूसरे राज्यों से भी श्रमिक आ रहे हैं | 155 बसों में 5259 श्रमिक मध्य प्रदेश से आये हैं | मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्रधानों और सभासदों को निर्देश दिया गया है कि वो बाहर से आने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण जरूर करायें | आगरा और कानपुर में अधिकारियों की अतिरिक्त टीमें लगाई जाएगी | यूपी के दोनो महानगरों में मेडिकल की अतिरिक्त सुविधाएं भी दी जाएंगी | 


प्रमुख सचिव स्वास्थ्य,अमित मोहन का बयान 


यूपी के 63 जिलों में अबतक कुल 2281 मामले आये हैं ,यूपी में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव 1685 मरीज है,उत्तर प्रदेश में अबतक 555 लोग ठीक होकर घर गए , 41 कोरोना संक्रमितों की यूपी में अबतक मौत हुई है | 


 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव