तेज आंधी बरसात से आम की फसलों को पहुंचा बड़ा नुकसान

श्रावस्ती | जनपद भर तेज आंधी के साथ बारिश ने किया परेसान, बड़े-बड़े पेड़ के साथ विद्दुत पोल हुए छतिग्रस्त। जनपद में गुरुवार को अलल सुबह तेज आंधी के साथ बारिश हुई जिसमें क्षेत्र के कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ गिरने की जानकारी प्राप्त हुई वहीं बिजली के पोल भी छतिग्रस्त हुए। तेज आंधी के चलते आम की फसल को पहुंचा नुकसान। इस बार सभी प्रकार के आम की पैदावार अच्छी मानी जा रही थी जिसमे देशी यानी तुकमी आम की फसल हर तीन वर्ष पर आती है । किसानों की माने तो इस बार किसान आम की अच्छी फसल से खुश था परंतु बार-बार आंधी आने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।


(एम. अहमद)


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव