यूपी के 63 जिलों में पहुंचा कोरोना , नए दो जिले हैं सिद्धार्थनगर और देवरिया
लखनऊ । उत्तरप्रदेश के 63 जनपदों से अभी तक कुल 2328 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए, जिनमें 1117 केस तब्लीगी जमात से सम्बंधित हैं।
आज सिद्धार्थ नगर में 2 व देवरिया में भी 1 पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। अभी तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 654 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
आज विभिन्न जनपदों से 104 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, पूरे प्रदेश में अब तक कोरोना से 42 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
प्रदेश में अभी भी कोरोना के 1632 एक्टिव केस हैं, आज पूरे प्रदेश में 116 नए केस सामने आए हैं।