यूपी सरकार के राजस्व में भारी गिरावट , फिर भी कर्मचारियों को दिया गया समय से वेतन
लखनऊ । वित्तीय वर्ष की शुरूआत में राजस्व में गिरावट, यूपी सरकार का वित्त वर्ष 2020-21 की शुरुआत, पहले महीने में राजस्व की भारी गिरावट आई है, जीएसटी, वैट,आबकारी के राजस्व में गिरावट, निबंधन,परिवहन समेत विभागों में राजस्व की कमी।
19 हज़ार 178 करोड़ राजस्व के सापेक्ष कम मिला, केवल 281.12 करोड़ राजस्व मिला अप्रैल में मिला, भारी नुकसान के बावजूद कर्मचारियों को वेतन,16 लाख कर्मचारियों को वेतन समय से दिया।