बांदा के नरैनी तहसील के बंजारा गांव, पोंगरी में दलित किशोरी के साथ हुई दुष्कर्म के प्रयास की घटना पर पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल


लखनऊ। बाँदा के नरैनी तहसील के गांव बंजारा गांव, पोंगरी में गांव के  एक लेखपाल द्वारा दलित किशोरी के साथ रेप के प्रयास की घटना पर कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल ने घटनास्थल का दौरा कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की।


कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पीड़िता के परिवार को भरोसा दिलाया कि पार्टी पीड़ित के साथ है और न्याय दिलाने हेतु कांग्रेस पार्टी उनकी आवाज उठायेगी।




प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से मांग की है तुरंत अपराधी के खिलाफ कठोर कार्यवाही करे।

प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी, अनु0जाति विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद, उ0प्र0 कांग्रेस के सचिव हरदीपक निषाद, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डा0 अनूप पटेल, बाँदा शहर कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव व वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन देवी कोरी शामिल रहे।




कानपुर देहात के डेरापुर ब्लॉक में दलित समाज के एक और युवक को बुरी तरह पीटा गया। जिस पर अनु0जाति कांग्रेस प्रभारी प्रदीप नरवाल, पूर्व सांसद राकेश सचान और कांग्रेस नेता तनुज पुनिया ने अकबरपुर अस्पताल में घायल दलित युवक से की मुलाकात।


इसी क्रम में लखनऊ के गले में जूते की माला डालकर पीटने के मामले में आज उप्र अनु0जाति कांग्रेस प्रभारी प्रदीप नरवाल एवं कांग्रेस नेता तनुज पुनिया ने परिवार से मुलाकात की एवं प्रशासन से बात कर न्याय दिलाने की मांग की गई।



इसी क्रम में अमरोहा में दलित युवक विकास जाटव की हत्या के मामले में आज जब पूर्व मंत्री दीपक कुमार और योगी जाटव के नेतृत्व में वहां कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल मिलने पहुंचा। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कांग्रेस परिवार के साथ खड़ी हैं योगी सरकार से मांग करती हैं सख्त कार्यवाही कर परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव