जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने किया किसान बाजार, गोमती नगर का निरीक्षण
लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने गोमती नगर स्थित किसान बाजार का निरीक्षण किया। यह किसान बाजार किसानों को माॅडर्न सेलिंग प्लेटफाॅर्म उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से निर्मित किया गया था, किंतु अभी तक क्रियाशील नहीं किया जा सका है। जिलाधिकारी ने विशेष तौर पर किसान बाजार का निरीक्षण कर इसे पूरी क्षमता से क्रियाशील करने के निर्देश सचिव, मण्डी समिति को दिए हैं।
किसान बाजार के अन्दर दुकानें व प्लेटफार्म पर्याप्त संख्या में निर्मित किए जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुए कहा कि किसानों को प्रायः जनपद के बाहर मण्डियों में थोक बिक्री हेतु जाना पड़ता है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण अंचल में काफी मात्रा में कृषि उत्पादों से बनी सामग्री बिक्री हेतु शहरी क्षेत्रों में आती है, किंतु इन्हें उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। ऐसे में यह आवश्यक है कि किसानों और कमजोर वर्ग के लोगों को रोजगार के नूतन अवसर और उनके उत्पादों के उचित मूल्य हेतु उन्हें एक प्लेटफार्म दिया जाए।
किसान बाजार के पूरे क्षमता से शुरू होने से लगभग प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से लगभग 1000 से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। जिलाधिकारी ने इसके लिए सचिव, मण्डी परिषद को किसान बाजार का मैप और एक्टिवेशन प्लान आगामी दो दिन के अंदर बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या, सचिव, मण्डी परिषद संजय सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।