कल मुख्यमंत्री करेंगे 'बाल श्रमिक विद्या योजना' का शुभारम्भ - अपर मुख्य सचिव, गृह


लखनऊ। कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना अवनीश कुमार अवस्थी एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने साझा प्रेसवार्ता की। 


अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना अवनीश कुमार अवस्थी का बयान -


मुख्यमंत्री ने समस्त मण्डलायुक्त को अपने-अपने मण्डल के सभी जनपदों में विकास योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा करने निर्देश दिए हैं। समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त इस पर विशेष ध्यान दें कि लॉकडाउन व्यवस्था लागू किए जाने से पूर्व, विकास योजनाओं में कितना कार्य किया गया। इस जानकारी के आधार पर शेष कार्य को प्राथमिकता पर पूरा करने के लिए रणनीति बनाते हुए इसे लागू कराया जाए। जनपद आगरा, मेरठ, अलीगढ़, मुरादाबाद, कानपुर नगर, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, गौतमबुद्ध नगर तथा बस्ती में स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। जिन जनपदों की स्वास्थ्य सेवाएं अपेक्षित स्तर की न हों, ऐसे जनपदों के जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आख्या प्राप्त कर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। कोविड अस्पतालों में भर्ती रोगियों की निरन्तर मॉनिटरिंग की जाए। डॉक्टर तथा नर्सिंग स्टाफ नियमित राउण्ड लें। अस्पतालों में रोगियों को समय से दवा, भोजन तथा पीने के लिए गुनगुना पानी दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मरीज को आवश्यकतानुसार तत्काल ऑक्सीजन वेंटिलेटर, दवाइयां आदि उपलब्ध हो। प्रदेश में 15 हजार टेस्ट प्रतिदिन की टेस्टिंग क्षमता प्राप्त किए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए इसमें निरन्तर वृद्धि करने के निर्देश दिए हैं। निगरानी समितियों को पूरी तरह सक्रिय रखते हुए सर्विलांस सिस्टम को प्रभावी बनाए रखे जाने के निर्देश भी दिए हैं। बरसात के मौसम से पहले नालों आदि की सिल्ट हटाने की कार्यवाही प्राथमिकता पर करने कर निर्देश दिए गए हैं।


कल 12 जून, 2020 को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर श्रम विभाग की 'बाल श्रमिक विद्या योजना' का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा किया जाएगा। यह योजना परिवार की विषम परिस्थितियों के कारण बाल श्रम कर रहे कामकाजी बच्चों हेतु 'कण्डीशनल कैश ट्रांसफर' योजना है। इस योजना के तहत कल 2,000 बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा।प्रदेश में कल स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेस्टिंग के 15,000 सैम्पलों की जांच के लक्ष्य को पार करते हुए 15,079 सैम्पलों की जांच की गई। अब इसे आगे बढ़ाते हुए 20,000 का लक्ष्य तय किया गया है। 


प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान -


पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 480 नए  मामले सामने आए हैं, सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4451 है। अभी तक 7292 लोग पूरी तरह ठीक होने के बाद अपने घर लौट चुके हैं। कल 5-5 सैंपल के 1248 पूल लगाए गए जिसमें से 164 पूल में पॉजिटिविटी पाई गई। 10-10 सैंपल के  84 पूल लगाए गए जिसमें से 7 पूल में पॉजिटिविटी पाई गई। 


 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव