मुख्यमंत्री ने दिया एक दिन में 25 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य


लखनऊ। आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आवास पर पौधरोपण कर संदेश देंगे। जुलाई के प्रथम सप्ताह में 1 दिन में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पूरे सीजन में 30 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। सभी फलदार छायादार और इमारती लकड़ी वाले पौधे होंगे। गंगा जमुना के तटवर्ती क्षेत्रों में पौधरोपण का विशेष कार्यक्रम किया जाएगा। इसके तहत तटवर्ती किसान अपने खेतों में फलदार वृक्षों को लगाएगा उसके लिए भी विशेष स्कीम होगी। इस स्कीम के तहत 3 साल सरकार सहयोग करेगी। जो लोग मेड़ पर बिना केमिकल, फ़र्टिलाइज़र के पौधे लगाएंगे, उन्हें सरकार मुफ्त पौधे उपलब्ध कराएगी। पर्यावरण पर योगी आदित्यनाथ जी का विशेष ध्यान रहा है। पिछले वर्ष भी 25 करोड़ों पौधे 1 दिन में लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया था। उससे पहले 22 करोड़ पौधे लगाए गए थे।उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पीपल, बरगद, पाकड़, देसी आम, सहजन आदि के पौधे लगाने की अपील की थी।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव