शिक्षक भर्ती स्टे का आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने किया स्वागत, की एफआईआर की मांग
लखनऊ। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने शिक्षक भर्ती के परिणाम पर रोक लगाये जाने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि इस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने तथा परीक्षा की प्रक्रिया में गड़बड़ी होने के संबंध में जितनी शिकायत एवं साक्ष्य सामने आये हैं, उनके संबंध में निष्पक्ष उच्चस्तरीय जाँच अत्यंत आवश्यक है।
साथ ही अमिताभ ने इस संबंध में उनके द्वारा थाना कर्नलगंज, प्रयागराज में भेजी गयी शिकायत पर भी शीघ्र एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग की ताकि इस भर्ती में हुई बेईमानियों से संबंधित समस्त आरोपों की सच्चाई सामने आ सके।