धोखाधड़ी का आरोपी कन्हैया लाल गिरफ्तार
लखनऊ। खेल विभाग में मैनेजर के फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी और गबन का आरोपी फुटबाल एसोसिएशन का सचिव कन्हैया लाल गिरफ्तार। मैनेजर मोहित सिंह की तहरीर पर हज़रतगंज पुलिस एफआईआर दर्ज कर पिछले डेढ़ महीने से आरोपी की सरगर्मी से कर रही थी तलाश।
मोहित के मुताबिक, करीब 20 साल से आरोपी लगातार कर रहा था गबन,DCP सेंट्रल दिनेश कुमार सिंह और ACP हज़रतगंज अभय कुमार मिश्रा के निर्देशन पर इंस्पेक्टर अंजिनी कुमार पांडेय ने आरोपी को पुलिस टीम के साथ गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे,वहीं मामले में शामिल कन्हैया लाल के दो और साथियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी पुलिस टीम।