यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में यूपी की 58वीं बोर्ड बैठक हुई संपन्न
लखनऊ। यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में यूपी की 58वीं बोर्ड बैठक हुई संपन्न। बैठक में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे परियोजना हेतु बैंकों से ऋण की स्वीकृति,गंगा एक्सप्रेस-वे के भूमि किराए के लिए ऋण की स्वीकृति डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए भूमि व उसके आवंटन का कार्य विकास समग्र प्रबंधन हेतु यूपी में अलग विंग बनाए जाने के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई। डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए जनपद अलीगढ़ में भूमि क्रय की संशोधित दरों पर बोर्ड ने सहमति प्रदान की। डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में डिफेंस इंडस्ट्रीज के प्रोत्साहन हेतु भारतीय नौसेना और यूपीडा के बीच एमओयू के प्रस्ताव पर बोर्ड की सहमति।