74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर रिहा होंगे 74 बंदी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2020 को प्रदेश के विभिन्न कारागारों में निरूद्व 74 सिद्धदोष बंदियों की रिहाई किये जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है।

प्रदेश के कारागारों में निरुद्ध इन बंदियों में से ऐसे 40 सिद्धदोष बंदी जो न्यायालय द्वारा दी गयी सजा पूरी कर चुके है, लेकिन अर्थदण्ड न जमा कर पाने के कारण रिहा नही हो पा रहे थे, उनको मुख्यमंत्री के निर्देश पर चिन्हित कर उनकी रिहाई के प्रयास किये गये है। इसके साथ ही शेष 34 ऐसे सिद्धदोष बंदी, जो आजीवन कारावास की सजा से दण्डित थे, उनके संतोष जनक आचरण को देखते हुए समयपूर्व रिहा करने का निर्णय लिया गया है।

अपर मुख्य सचिव, गृह एवं कारागार द्वारा इस संबंध में 15 अगस्त, 2020 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कारागारों में निरूद्ध बंदियों को रिहा किये जाने के लिये पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें को आवश्यक निर्देश जारी किये गये है। 15 अगस्त के अवसर पर रिहा किये जाने वाले 74 सिद्धदोष बंदी प्रदेश के विभिन्न जिलों के कारागारों मे निरूद्ध है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव