आगरा में 34 सवारियों सहित बस के अपहरण से मचा हड़कंप
आगरा। गुरुग्राम से मध्य प्रदेश जा रही एक यात्री बस को आगरा में हाइवे पर आज सुबह-सुबह कुबेरपुर के पास से हाईजैक कर लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया, एसएसपी व एसपी (ग्रामीण) एवं आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है। बताया गया है कि जाइलो कार में सवार 8-9 लोगों ने ओवरटेक करके बस को रुकवाया और कुबेरपुर के पास एक ढाबे पर ले गए, वहां कंडक्टर से यात्रियों के पैसे (किराया) वापस कराया और चालक व परिचालक को वहीं उतारकर अपने को फाइनेंस कर्मी बताते हुए यात्रियों सहित बस को हाईजैक कर ले गए।
एसएसपी ने कहा है कि प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बस को ले गए हैं। सवाल ये है कि अगर बस को ले जाने वाले लोग फाइनेंस कर्मी थे तो फिर यात्रियों को अपने साथ क्यों ले गए, बस में सवार 34 यात्रियों में बच्चे भी शामिल हैं।