आजम खान का रामपुर स्थित आलीशान हमसफर रिसॉर्ट संकट में, ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी
सब दिन होत ना एक समाना। सपा सांसद आजम खान पर यह कहावत इस समय एकदम फिट बैठ रहा है। सपा सरकार में आजम खान की तूती बजती थी आज जेल में बंद एक निरीह प्राणी बनकर रह गए हैं आजम खान। आज ना तो पैसा काम आ रहा है ना पद और ना पैरवी। सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खान का रामपुर स्थित आलीशान हमसफर रिसॉर्ट संकट में है , ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी हो चुका है | इनकी पत्नी और बेटे के नाम है रिसोर्ट |
"हमसफर रिसॉर्ट" में अवैध कब्जे के आरोप में रामपुर विकास प्राधिकरण ने रिसॉर्ट के लिए ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी कर दिया है| नोटिस में इसकी बाउंड्री और मार्गाधिकार को लेकर आरोप लगे हैं |