अखिल भारत हिंदू महासभा लड़ेगी उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव

 


लखनऊ। पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश प्रभारी ने कहा कि आजाद भारत में संवैधानिक रूप से राम जन्मभूमि मुक्ति की लड़ाई जीतने वाली अखिल भारत हिंदू महासभा, सुप्रीम कोर्ट द्वारा श्री राम जन्म भूमि के पक्ष में निर्णय देकर करोड़ों हिंदुओं के सम्मान की रक्षा की है अब हिंदू जनमानस रामराज्य की परिकल्पना को साकार करेगा जो किसानों, मजदूरों, व्यापारियों के विकास के बिना संभव नहीं है तथा अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश के हर किसान मजदूर व्यापारी तक पहुंच कर न केवल उनके वैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करेगी वरन उनकी आर्थिक व्यवस्था को सुधार करने में भी सहयोग करेगी।


ऋषि कुमार त्रिवेदी ने बताया कि जल्द ही हिन्दू महासभा किसानों, व्यापारियों एवं मजदूरों के लिए कमेटियों का गठन करेगी जो उनकी जमीनी स्तर पर समस्याओं का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी और उसी आधार पर उनकी समस्याओं के निराकरण की कार्य योजना बनाई जाएगी और सत्ता में आते ही इसे तत्काल लागू किया जाएगा।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव