बस हाईजैक कांड : तीन और आरोपी गिरफ्तार
आगरा। बस हाइजैक मामले में क्राइम ब्रांच और पुलिस को मिली सफलता, तीन और आरोपी गिरफ्तार। यतेंद्र, संजय और श्रवण को पुलिस ने दबोचा। हाइजैक में इस्तेमाल दोनों कारें भी बरामद। मास्टर माइंड प्रदीप गुप्ता पहले ही जा चुका है जेल। हाइजैक कांड में 12 लोग हुए थे चिन्हित, आठ अभी भी है फरार। चित्राहट थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी।