दवाइयों की ओवर प्राइसिंग करने पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही
लखनऊ। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम में सम्मिलित बृजेश कुमार, माधुरी सिंह, औषधि निरीक्षक, लखनऊ, कमलेश कुमार शुक्ला व संजय कुमार वर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी लखनऊ द्वारा जनपद लखनऊ में टैबलेट आइवर मेकटिंन की उपलब्धता के सम्बन्ध में ट्रान्सपोर्ट नगर एवं अमीनाबाद दवा मण्डी में स्थित सी0एफ0ए0, डिस्ट्रीब्यूटर्स एवं थोक औषधि विक्रय प्रतिष्ठानो का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान ट्रान्सपोर्ट नगर स्थित मेसर्स- लाइफ स्टार फार्मा प्रा0लि0 में आइवर मेकटिंन की 6एम0जी0 की 15432 टैबलेट व 12एम0जी0 की 3840 टैबलेट उपलब्ध पायी गई। इसके अतिरिक्त फर्म द्वारा जनपद के अन्दर व बाहर फुटकर व थोक औषधि प्रतिष्ठानो को विक्रय किया जाता पाया गया तथा मेसर्स-श्री एजेन्सी में आइवर मेकटिंन उपलब्ध नहीं पाया गया । मेसर्स श्री एजेन्सी में 28000 टैबलेट पूर्व में क्रय किया गया था जिसे उनके द्वारा अधिकतर जनपद के बाहर के थोक, फुटकर विक्रेताओं को विक्रय किया गया है।
अमीनाबाद दवा मण्डी स्थित मेसर्स-पिण्डी स्टोर में आइवर मेकटिंन मौके पर भण्डारित नहीं पायी गई पूर्व में इनके द्वारा 5790 टैबलेट क्रय की गई थी जिसे जनपद के अन्दर ही लगभग 300 औषधि विक्रेताओ को विक्रय किया गया है। मेसर्स- यश फार्मा, द्वारा 54487 टैबलेट आइवर मेकटिंन क्रय किया गया था जिसमें से 40189 का विक्रय जनपद के अन्दर व बाहर के औषधि विक्रेताओ को किया गया है।
निरन्तर सघन पर्यवेक्षण एवं दवाई व्यवसायियों के माध्यम से आइवर मेकटिंन सहित आवश्यक दवाओं की उपलब्धता उचित व निर्धारित मूल्य पर सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा सख्त निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि टीमो के द्वारा निरन्तर चेकिंग कर दवाइयों की उपलब्धता को सुनिश्चित कराया जाए। निरीक्षण में संज्ञान में आया कि बाजार में आवश्यक दवाइयों, चिकित्सकीय उपकरण एवं आइवर मेकटिंन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।