दुकान खोल लाकडाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहा दुकानदार 


श्रावस्ती। जहां शनिवार रविवार पूरा प्रदेश  लाकडाउन होने पर बन्द है और शासन प्रशासन इस कोरोना महामारी से लड़ने में लगा है तों वहीं कुछ लोगों को जनपद में इस कोरोना काल से कोई मतलब नहीं वो शासन प्रशासन के आदेशों को ताख पर रख कर लाकडाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आते है। भिनगा में तहसील के पास एक मोबाईल दुकानदार को न ही किसी का डर है न ही इस कोरोना महामारी का खौफ खुद लाकडाउन का पालन न करना और लाकडाउन में दुकान खोल कर मास्क सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन  अपने दुकान पर आए ग्रहको से न कराना ।जो जनपद में एक से दो से तीन और फिर पूरा जनपद इस तरह से लाकडाउन का पालन न कर दुकानों को खोलकर धज्जियां उड़ाते नजर आएंगे जो इस कोरोना महामारी काल में भविष्य के लिये अच्छा नहीं है। अब देखना होगा कि प्रशासन ऐसे ढीट दुकानदारों से कैसे निपटता है और दूसरों को इस उल्लंघन से कैसे रोक पाता है। 


(एम० अहमद) 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव