एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
नई दिल्ली। सालभर से क्रिकेट से दूर चल रहे भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने आर्मी अंदाज में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके इसकी घोषणा की। धोनी ने अपने पूरे सफर का एक वीडियो शेयर किया और कहा कि शाम 7 बजकर 29 मिनट से उन्हें रिटायर माना जाए। धोनी शुक्रवार को ही आईपीएल के लिए चेन्नई पहुंचे थे और शनिवार को वह जिम में भी नजर आए थे।