एन.आर.आई. विभाग के एकीकृत पोर्टल का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण


लखनऊ। एन.आर.आई. विभाग के एकीकृत पोर्टल का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण किया।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा मुझे प्रसन्नता है कि प्रवासी भारतीयों के सामने उत्तर प्रदेश को सही रूप में रखने व उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश के प्रवासी भारतीय विभाग ने अपना एक पोर्टल लॉन्च किया है। उत्तर प्रदेश में प्रचुर संभावनाएं हैं इसका उदाहरण हम लोगों ने देश की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में सुविख्यात काशी में 21 जनवरी, 2019 से 23 जनवरी, 2019 के बीच आयोजित 15वें प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में देखा। 15वां प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन पहली बार राष्ट्रीय राजधानी और किसी अन्य राज्य की राजधानी के बाहर हुआ था। यह अब तक के सफलतम आयोजनों में से एक था। 7,500 से अधिक प्रवासी भारतीयों ने इस आयोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की थी। 


अधिकतर प्रवासी भारतीयों ने प्रयागराज कुंभ के आयोजन का भी आनंद लिया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के जो प्रवासी नागरिक आए थे, उनकी उपस्थिति ने उस आयोजन को और भी अधिक सफल बनाने में बड़ा योगदान दिया था। प्रवासी भारतीय, दुनिया के तमाम देशों में राजनीतिक ताकत हैं, यह भारत के लिए एक बड़ा सम्बल है। ये लोग अपनी जड़ों से जुड़ना चाहते हैं लेकिन जुड़ने का कोई माध्यम न होने के कारण ये लोग केवल यह स्मरण करते रह जाते थे कि हमारे पूर्वज भारत से गए थे। प्रवासी भारतीय दिवस ने उन्हें एक मंच व अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर दिया।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव