कांटैक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही को और तेज़ किया जाए - जिलाधिकारी
लखनऊ। आज स्मार्ट सिटी सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा कोविड 19 की प्रभावी रोकथाम हेतु सम्बंधित अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा होम आईसोलेशन, कोविड कंट्रोल एन्ड कामण्ड सेंटर व कांटैक्ट ट्रेसिंग की गहन समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि होम आईसोलेशन में जो व्यक्ति हैं, उन पर भली प्रकार से निगरानी की जाए। इसके लिए निगरानी समितियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए। ताकि होम आईसोलेशन में रहने वाले लोग घर पर ही रहे बाहर न घूमे, यदि कोई रोगी बाहर घूमता हुआ पाया जाता है तो उसकी सूचना तुरन्त इंट्रीग्रेटेड कोविड कामण्ड एन्ड कंट्रोल सेंटर में दे ।
ऐसे रोगियों को तत्काल कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जाएगा। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा होम आईसोलेशन में रहने वाले लोगो को रियायती दरों पर मेडिकल किट उपलब्ध कराने की भी समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि रोगियों को दवाओं के पैकेट पहुचाई जा रहे है।जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि 5 दिन के अंदर शत प्रतिशत होम आईसोलेशन वाले रोगियों को मेडिकल किट उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाए।
जिलाधिकारी ने लोगो से अपील की है कि जो भी लोग होम आईसोलेशन में है वह हैलो डॉक्टर हेल्पलाइन जिसका नम्बर 0522-3515700 है, पर कॉल करके चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा स्मार्ट सिटी में स्थापित कोविड कंट्रोल एन्ड कामण्ड सेंटर की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि पब्लिक ग्रीवांस सेल में जो भी कॉल्स आ रही है, उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही शिकायत कर्ता को दोबारा कॉल करके उसका फीड बैक लिया जाए उसके पश्चात ही उस कॉल को क्लोज किया जाए।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा कांटैक्ट ट्रेसिंग की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कांटैक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही को और तेज़ किया जाए।