कैम्प कार्यालय में निवर्तमान जिलाधिकारी को दी गई विदाई
श्रावस्ती। सोमवार को कैम्प कार्यालय में आयोजित निवर्तमान जिलाधिकारी यशु रूस्तगी के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी कुमार हर्ष ने कहा कि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी की पहचान उनके व्यक्तित्व एंव कर्तव्यनिष्ठा से ही जानी जाती है। निवर्तमान जिलाधिकारी ने जिले के समस्त विभागों के लिए जो बहुयामी खाका तैयार कर शिक्षा, विकास कार्यक्रमों/योजनाओं में जो अपनी महती भूमिका निभाई है उसे कभी भुलाया नही जा सकता है। उन्होने कहा कि टीम भावना के साथ काम करके बडी से बडी समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है। किसी भी अधिकारी की पहचान उनके कार्यशैली से की जाती है।
अपने सम्मान समारोह में निवर्तमान जिलाधिकारी सुश्री यशु रूस्तगी ने कहा कि यह गौतम बुद्ध भगवान की तपोस्थली होने के नाते यंहा मुझे जो सेवा करने का मौका मिला उसके लिए मै आभारी हूं। यंहा पर विकास की अपार संभावनाएं हैं टीम भावना के साथ कार्य करके ही जिले को निरन्तर विकास की ओर ले जाया जा सकता है। उन्होने कहा कि कोई भी काम यदि मन से किया जाए तो निश्चित ही उसका परिणाम बेहतर होता है इसलिए हर अधिकारी कर्मचारी को जो जिस विभाग या पटल में काम कर रहे है वे पूरे मनोयोग से कार्य करें। उन्होने अपने संस्मरणों को साझा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के महत्वपूर्ण अंग राजस्व, कानून व्यवस्था एवं विकास है यदि क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था सुदृढ रहेगी तो निश्चित ही जनसहयोग से विकास का रथ निरन्तर आगे बढता रहेगा। प्रत्येक व्यक्ति को अपने संसाधनो से सन्तुष्ट रहना चाहिए और आज्ञापालन, श्रम व संतुष्टि से ही व्यक्ति प्रगति कर सकता है। उन्होने कहा कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी जिस भी पद पर तैनात है वह सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को बाखूबी निभावें और गरीब मजलूमों को न्याय प्रदान करके उन्हे उनका हक देकर विश्वास जीतें यही सच्ची सेवा होगी।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मुकेश मातन हेलिया, वरिष्ठ कोषाधिकारी गिरीष कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसिया डा0 सूर्या ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, उप जिलाधिकारी भिनगा प्रवेन्द्र कुमार, तहसीलदार भिनगा राजकुमार पाण्डेय, ए0आई0जी0 स्टाम्प पी0एन0 सिंह, आशुलिपिक अपर जिलाधिकारी के0के0 वैश्य, आशुलिपिक जिलाधिकारी चन्द्रमौली श्रीवास्तव, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर शरद श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी चमन सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल, एस0पी0ओ0, सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
समारोह में निवर्तमान जिलाधिकारी महोदया को मुख्य विकास अधिकारी, एवं अन्य अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मंगल भविष्य की कामना करते हुए शान्ति एंव अहिंसा के प्रतीक भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट की। इसके अलावा अन्य अधिकारियों ने अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, फूलमाला एंव बुके भेटं किया तथा उनके सुख समृद्धि के साथ ही उच्च पदों पर आसीन हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
(एम० अहमद)